
जबलपुर के पॉश कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब शहर से बाहर गया परिवार लौटकर आया और देखा कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं तथा अलमारियां टूटी हुई हैं।
मकान मालिक ने तुरंत गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पांच से ज्यादा बदमाश हथियारों के साथ घूमते दिखाई दिए। सभी ने चेहरों को कपड़े से ढक रखा था, जिसके चलते उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
परिवार गया था शहर से बाहर
परिवार के शहर से बाहर होने का फायदा उठाकर चोरों ने डुप्लेक्स को निशाना बना लिया। गोहलपुर राजुल सिटी स्थित डुप्लेक्स क्रमांक 127 में लवेश जगवानी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। मकान उनकी मां अलका जगवानी के नाम पर है, जो अपने पति के साथ कटनी में रहती हैं।
12 सितंबर की सुबह लवेश बालाघाट के लिए कार से रवाना हो गया था, वहीं उनकी पत्नी मायके चली गई थी। इस दौरान घर पर ताला लगा हुआ था।
16 सितंबर की दोपहर पड़ोसी वर्षा पांडे ने फोन कर अलका जगवानी और लवेश को चोरी की सूचना दी। खबर मिलते ही अलका जबलपुर पहुंचीं और देर रात करीब 10 बजे बेटा लवेश भी लौट आया। इस बीच आसपास के लोगों ने गोहलपुर पुलिस को भी जानकारी दे दी थी।
लवेश जगवानी ने बताया कि अज्ञात चोर अलमारी तोड़कर करीब 35 तोला सोने के जेवर, नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। परिजनों का कहना है कि घटना की शिकायत दर्ज हुए कई दिन बीत चुके हैं और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिए गए हैं, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि पॉश कॉलोनी में इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था और गार्डों की लापरवाही को भी उजागर करता है।
शिकायत पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि चोरी में शामिल चार से पांच बदमाश थे, जिन्होंने चेहरों को कपड़े से ढक रखा था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उधर, राजुल कॉलोनी में हुई इस बड़ी वारदात के बाद से आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है।
