
सागर के मकरोनिया इलाके में बर्तन व्यापारी बसंत गुप्ता पर बदमाश ने एसिड से हमला कर दिया। तेजाब की छींटों से व्यापारी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध की तलाश कर रही है।
मकरोनिया चौराहे के पास सिविल लाइन रोड पर प्रिंस मार्केट में गुप्ता स्टील भंडार नामक दुकान है। सोमवार रात बसंत गुप्ता दुकान पर बैठे थे, तभी एक आरोपी हाथ में प्लास्टिक का जग लेकर आया और उस पर तेजाब फेंककर भाग गया। व्यापारी के चिल्लाने पर लोग इकट्ठे हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
एसिड से व्यापारी का शरीर झुलसा
बसंत गुप्ता के सीने, हाथ और पैर पर तेजाब के छींटे लगने से वे झुलस गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिनमें एक संदिग्ध आरोपी नजर आया है, जिसकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
अभी तक हमला क्यों हुआ पता नहीं चला
मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने कहा, “अभी तक हमले के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान हुई है, उसकी तलाश जारी है। व्यापारी की हालत सामान्य होने पर उनसे पूछताछ कर हमले का कारण पता लगाया जाएगा।”
हालत सामान्य होने पर बयान लेंगे
मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बर्तन व्यापारी पर हुए एसिड अटैक के मामले में फिलहाल कारण सामने नहीं आ पाया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को चिंहित किया है। उसकी तलाश की जा रही है। व्यापारी की हालत सामान्य होने पर उनके बयान लिए जाएंगे। जिसमें घटना का कारण स्पष्ट हो सकता है।
