
सिहोरा से ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद वापस गांव जा रहा चालक ट्रैक्टर सहित पुलिया से नीचे गिर गया। रास्ता सुनसान होने के कारण काफी देर बाद ट्रैक्टर पर नजर पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन गांव के सरपंच और मझगवां थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को पुलिया से निकालकर शव को बाहर निकाला।
मृतक का नाम गोवर्धन दाहिया है, जो कि भंडरा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गोवर्धन ट्रैक्टर को लेकर जैसे ही पुलिया के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वह दबकर रह गया।
मंगलवार को कुछ लोग जब वहां से निकले तो देखा कि पुल के नीच एक ट्रैक्टर पलटा हुआ है। आसपास वहां पर किसी की मौजूदगी नहीं दिखी। दोपहर को जब पुल से करीब 50 मीटर दूर एक शव पानी में उतराता हुआ दिखा, तो समझ में आ गया कि ट्रैक्टर में दबने से चालक की मौत हो गई है और यह शव उसी का है। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और चालक को बाहर निकाला।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया
घटना के बाद मृतक के परिजनों की जानकारी दे दी गई है। मझगवां थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण संभवता ट्रेक्टर पलट गया, जिसमें चालक की मौत हो गई। फिलहाल शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सिहोरा अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।
