
सागर के मकरोनिया इलाके में बर्तन व्यापारी बसंत गुप्ता पर एसिड हमला करने वाले आरोपी की शिनाख्त हो गई है। आरोपी बंटू ताम्रकार देवरी का निवासी है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और देवरी स्थित उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह वारदात के बाद से लापता है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने घटना के बाद घर नहीं लौटकर अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया है। पुलिस मुखबिरों की सूचना पर आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार अलग-अलग स्थानों पर प्रयास कर रही है।
पुराने लेनदेन विवाद के चलते वारदात
मकरोनिया चौराहे के पास सिविल लाइन रोड स्थित प्रिंस मार्केट में सोमवार रात को यह घटना हुई। दुकान मालिक बसंत गुप्ता पर एक व्यक्ति ने प्लास्टिक के जग से तेजाब फेंका, जिससे व्यापारी के सीने, हाथ-पैर पर तेजाब पड़ गया और वे झुलस गए। आरोपी घटना के बाद मौके से भाग गया और सीसीटीवी में कैद हो गया।
लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले पीतल का काम करता था। पीड़ित दुकानदार भी पीतल के बर्तन बेचता है और दोनों के बीच व्यापार के दौरान लेनदेन होता रहता था। कुछ समय से पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके कारण आरोपी ने यह कदम उठाया।
अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही टीमें
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया, “एसिड अटैक के आरोपी की पहचान हो चुकी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी और पीड़ित के बीच लेनदेन को लेकर विवाद था।”