
पन्ना पुलिस ने रैपुरा क्षेत्र में जुआ के एक फड़ पर छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 34,270 रुपये नगद सहित कुल 4 लाख 26 हजार 70 रुपए का सामान जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश पर की गई।
थाना प्रभारी रैपुरा ने 27 सितंबर को बताया कि 26 सितंबर की देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, भरवारा (रैपुरा-पन्ना रोड) स्थित एक मकान के बरामदे में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था।
सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। छापे के दौरान, नौ व्यक्तियों को ताश के पत्तों से रुपये-पैसे का दांव लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने जुआरियों के पास से 34,270 रुपये नगद, लगभग 1,06,800 रुपये मूल्य के नौ मोबाइल फोन और लगभग 2,85,000 रुपये मूल्य की चार मोटरसाइकिलें जब्त कीं। जब्त की गई कुल सामग्री का मूल्य 4,26,070 रुपये है।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी भरवारा, थाना रैपुरा, जिला पन्ना के निवासी हैं। इनमें लल्लू लोधी (53), राजेश जैन (48), दयाराम लोधी (49), बालचन्द्र लोधी (38), निसार खान (30), धनीराम लोधी (40), नीरज सिंह (28), पुरुषोत्तम चौबे (50) और अभय जैन (31) शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है।