
दमोह में नवरात्रि के दौरान महिला चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। रविवार सुबह शहर के बड़ी देवी मंदिर और हटा के चंडी जी मंदिर में दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिए गए। हटा पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, दमोह कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
हटा के सुभाष वार्ड निवासी रिचा असाटी ने टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 7 बजे वह अपनी बेटी के साथ चंडी जी मंदिर में जल चढ़ाने गई थीं। भीड़ के दौरान कुछ महिलाओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनके गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया।
रिचा ने तीन महिलाओं पर संदेह जताया, जिनमें से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जबकि एक महिला मौके से फरार हो गई। टीआई उपाध्याय ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
इसी तरह की एक अन्य घटना दमोह के बड़ी देवी मंदिर में भी हुई। यहां द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी एक महिला के गले से दो महिलाओं ने धक्का-मुक्की कर मंगलसूत्र चोरी कर लिया और फरार हो गईं। महिला को कुछ देर बाद चोरी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने मंदिर प्रबंधन से शिकायत की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो महिलाएं धक्का-मुक्की करते हुए मंगलसूत्र चुराती दिखाई दीं। पुलिस ने महिला का आवेदन लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
