
सागर के रहली मार्ग पर स्थित ग्राम घाटमपुर के पास तेज रफ्तार बाइक और वैन की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार पिता की मौत हुई है। बेटा गंभीर घायल है। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने वैन को रोक लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान किशोरी पटेल (40) निवासी मकरोनिया के रूप में हुई है।
किशोरी पटेल मकरोनिया से अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर रानगिर जा रहे थे। तभी सागर-रहली मार्ग पर घाटमपुर के पास ओमनी वैन से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्र बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरे।
घटना में किशोरी के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर घायल हुआ है। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।