
हिंदू धर्म और देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि अनुभव नामदेव (19) निवासी गोविंदगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार रात करीब 8 बजे महेंद्र साकेत (50) निवासी वार्ड क्रमांक 8 गोविंदगढ़ ने घुचियारी तिराहा स्थित पान की दुकान पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की और गाली-गलौज भी की। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि महेंद्र साकेत पहले भी कई बार ऐसी टिप्पणियां कर चुका है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 275/2025 धारा 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।