
पवई थाना क्षेत्र के ग्राम मोटे की मडैयन में सड़क किनारे लगे कंटीले पौधों की छंटाई करने पर एक किसान पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित किसान नरेंद्र कुमार सिंगरौल (26) पुत्र रमेश कुमार सिंगरौल हैं। हमले में उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उनके सिर में 12 टांके लगे हैं और उनका इलाज जारी है।
नरेंद्र के भाई सुखेंद्र कुमार सिंगरौल ने 29 सितंबर को बताया कि यह घटना 28 सितंबर की है। नरेंद्र ने गांव के ऋषिपाल सिंगरौल से रास्ते से कंटीले पौधे हटाने को कहा था, क्योंकि उनसे लोगों को निकलने में परेशानी होती थी। ऋषिपाल के भाई रिंकू ने नरेंद्र को खुद ही पौधे छांटने को कहा।
जब नरेंद्र कुल्हाड़ी से पौधों की छंटाई कर रहे थे, तभी ऋषिपाल सिंगरौल वहां आया और गाली-गलौज करते हुए पूछा कि उसकी बारी क्यों काटी। नरेंद्र ने गाली देने से मना किया तो ऋषिपाल घर से कुल्हाड़ी ले आया और नरेंद्र के सिर पर वार कर दिया, जिससे खून बहने लगा।
इसी दौरान रिंकू सिंगरौल हाथ में डंडा लेकर आया और ऋषिपाल की मां बंटीबाई भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगीं। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।