
एक महीने से लापता युवक की लाश मिल गई है। बताया जा रहा है कि भाई ने अवैध कट्टे से हत्या कर जीजा और दोस्त के साथ युवक की लाश दफना दी थी।
कटनी पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक अपचारी बालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, गेती और फावड़ा सहित शव को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में इस्तेमाल हुई गाड़ी को जब्त किया है।
पूरे मामले पर पुलिस कंट्रोल रूम में हुई प्रेसवार्ता करते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि उमरिया पान थाने में पिछले एक महीने से लापता चल रहे 25 वर्षीय अमन मिश्रा की शिकायत एक दिन पहले मिलते ही पुलिस ने संदेहियों को उठाकर पूछताछ शुरू की। इस पर आरोपियों ने आश्चर्यचकित करने वाला खुलासा करते हुए युवक की हत्या और उसे दफनाने की जानकारी दी। उसके बाद उमरियापान पुलिस और फॉरेंसिक टीम, गढमास के जंगल के पास पहुंचकर आरोपियों के बताए स्थान पर खुदाई करते हुए डिकंपोज लाश को बाहर निकालते हुए जांच शुरू की।
आरोपी से पूछताछ के मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमन मिश्रा उर्फ पंडू की हत्या उसके सगे भाई ने घरेलू विवाद के चलते अवैध कट्टे से कर दी थी, जिसके कारण परिजन न तो थाने में उसकी कोई जानकारी किसी से साझा की जा रही थी, न ही पुलिस को कुछ बताया था। हालांकि, मृतक जहां काम करता था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी भाई, जीजा अभय उपाध्याय, दोस्त पार्थ चौबे और संदीप पटेल को हिरासत में लेते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।