
MP Political News: छिंदवाड़ा दौरे पर आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बैतूल में हुए आदिवासी युवक के साथ मारपीट मामले को लेकर सरकार को घेरा। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी समाज असुरक्षित है।
बैतूल में 2 दिन पहले एक आदिवासी युवक की मारपीट का वीडियो सामने आया था, जिसके चलते पूर्व सीएम कमलनाथ ने यह बड़ा बयान छिंदवाड़ा में दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी समाज असुरक्षित है। कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं सुमित्रा महाजन के कमलनाथ को भाजपा में राम नाम लेकर जॉइनिंग करने के न्यौते को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि वह कह रहे हैं और आप क्या कह रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने पर कहा कि उनके मन में जो आए वह करें।
चार दिन के प्रवास पर पहुंचे हैं छिंदवाड़ा
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा दौरे पर है। उन्होंने आज छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड छिंदी में जनसभा को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं।