
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जमकर गरजा। उन्होंने 157 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। कप्तान रोहित के बल्ले से टेस्ट में लगभग 7 महीने के बाद शतक निकला। रोहित ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई 2023 में टेस्ट शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 10 टेस्ट पारियां खेली लेकिन वह शतक नहीं जमा सके।
Rohit Sharma Record: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
इसके बाद यशस्वी भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। शुरुआती विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और उन्होंने दमदार शतक जमाया। यह शतक रोहित के टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा।
Rohit Sharma ने जड़ा टेस्ट करियर का 11वां शतक
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जमकर गरजा। उन्होंने 157 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। कप्तान रोहित के बल्ले से टेस्ट में लगभग 7 महीने के बाद शतक निकला। रोहित ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई 2023 में टेस्ट शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 10 टेस्ट पारियां खेली, लेकिन वह शतक नहीं जमा सके।
Rohit Sharma ने शतक के साथ ही रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के मैच में कुल 3 बार शतक जमाया है। इसके अलावा भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में रोहित दूसरे स्थान पर है। उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ दिया, जिनके नाम टेस्ट में 78 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। रोहित से पहले वीरेंद्र सहवाग के नाम ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा (90) छक्के लगाने का रिकॉर्ड हैं।