
कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चा है। उनके दौरे में कोई भी ऐसा बयान सामने नहीं आया जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया गया हो। भाजपा द्वारा भी कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर कोई बयानबाजी नहीं की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीसीसी चीफ के पद से हटाए जाने के बाद से कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं। लगातार कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चा है। उनके दौरे में कोई भी ऐसा बयान सामने नहीं आया जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया गया हो। भाजपा द्वारा भी कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर कोई बयानबाजी नहीं की जा रही है। इन सब बातों के बीच कमलनाथ की भाजपा में जॉइनिंग की अटकलों का बल मिल रहा है।
बता दें कि छिंदवाड़ा के दौरे पर कमलनाथ और नकुलनाथ लगातार विभिन्न विकासखंडों में आम सभा ले रहे हैं, लेकिन किसी भी आमसभा में भाजपा सरकार या किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं कर रहे हैं। इससे एक बात को बल मिल रहा है कि कहीं ना कहीं उनके पास भी कोई ना कोई रणनीति तैयार है।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से लिया जा रहा है फीडबैक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से फीडबैक लिया जा रहा है कि कांग्रेस को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले जिले में क्या रुझान है। फिलहाल सारे मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।