
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह मात्र एक आयोजन भर नहीं हैं, दूरगामी समय में इसके बड़े लाभ हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है।
सिहोर में यादव ग्वाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में आधा दर्जन से अधिक जोड़े विधि-विधान से शादी के बंधन में बंधे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है।
जानकारी के अनुसार समाज के वरिष्ठ गेंदलाल यादव की अध्यक्षता में यादव समाज का 28 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन शहर के ग्वालटोली में संपन्न हुआ। प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहर समेत अन्य जगह से वर-वधु शामिल हुए। सम्मेलन में नौ जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंधे।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह मात्र एक आयोजन भर नहीं हैं, दूरगामी समय में इसके बड़े लाभ हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। इस बात का प्रमाण है कि आज हर छोटे-बड़े जिलों, कस्बों या शहरों में कई वैवाहिक संस्थाएं मिलजुकर सैकड़ों कन्याओं के हाथ सामूहिक विवाह के माध्यम से पीले कर रही हैं।
सर्वजातीय वैवाहिक समितियां, सजातीय संस्थाएं सभी जातियों और अपनी जाति के सामूहिक विवाह में सक्रिय हैं। ये संस्थाएं विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभाती हैं। सामूहिक विवाह समारोह के दौरान समाज के छोटेलाल चौधरी, ओमकार दीवान, अमर सिंह यादव समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।