
कांग्रेस ने बुधवार को आयकर विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के विभिन्न खातों से अलोकतांत्रिक तरीके से 65 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कल शाम से कांग्रेस सरकारी तंत्र के आलोकतांत्रिक रवैये की शिकार हुई है। हमें भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा यकीन है। हम बारे में जानकारी साझा करेंगे।
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा: अजय माकन
- कांग्रेस सरकारी तंत्र के आलोकतांत्रिक रवैये की हुई शिकार: अजय माकन
कांग्रेस ने बुधवार को आयकर विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के विभिन्न खातों से अलोकतांत्रिक तरीके से 65 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई है, जबकि पिछले वर्षों के रिटर्न से संबंधित मामला कोर्ट में लंबित है।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया कि अगर जांच एजेंसियों की कार्रवाई अनियंत्रित हो गई तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा। साथ ही कहा कि कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
अजय माकन ने क्या कुछ कहा?
बकौल एजेंसी, अजय माकन ने कहा कि अपीलीय अधिकारियों द्वारा मामले की सुनवाई के बावजूद आयकर विभाग ने विभिन्न बैंकों को कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के विभिन्न बैंक खातों से 65 करोड़ रुपये निकालने के लिए लिखा था। अजय माकन ने कहा,
कांग्रेस ने अपने बैंकरों को लिखा कि वे पैसे न निकालें, क्योंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और आईटी ट्रिब्यूनल के समक्ष मामले की सुनवाई अभी भी जारी है।
क्या है पूरा मामला?
वहीं, अजय माकन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाइयों पर चिंता व्यक्त की। इसके अलावा एक अन्य पोस्ट पर उन्होंने कहा,
कल शाम से, कांग्रेस सरकारी तंत्र के आलोकतांत्रिक रवैये की शिकार हुई है। हमें भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा यकीन है। कुछ ही घंटों में, मैं इसके बारे में सारी जानकारी सांझा करूंगा! जय हिन्द, जय कांग्रेस, जय लोकतंत्र
सनद रहे कि आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी को लेकर कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया था। हालांकि, बाद में आईटी ट्रिब्यूनल ने सुनवाई होने तक खातों पर से रोक हटा दी थी।