
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले बूथ कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि एक बीमारू मध्य प्रदेश को पुनर्जीवित किया और इसे एक विकसित राज्य में बदल दिया। आगामी चुनाव भारत को फिर से महान बना देंगे भारत को एक महाशक्ति बना देंगे और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले बूथ कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार ने 2004-2014 तक मध्य प्रदेश को केवल 1,99,000 करोड़ रुपये दिए। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने केवल 9 वर्षों में राज्य को 7,74,000 करोड़ रुपये दिए।
शाह ने कहा कि हमने हर तीर्थ स्थल का विकास किया। एक बीमारू मध्य प्रदेश को पुनर्जीवित किया और इसे एक विकसित राज्य में बदल दिया। आगामी चुनाव भारत को फिर से महान बना देंगे, भारत को एक महाशक्ति बना देंगे, और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे।’
राममंदिर को लेकर कांग्रेस पर बरसे शाह
अमित शाह ने राममंदिर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में ऐसा कोई संकल्प नही है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमने पूरा न किया हो। राहुल बाबा पहले राम मंदिर के निर्माण को लेकर हमारा मजाक उड़ाते थे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 22 जनवरी 2024 को हमारे आराध्य रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो राममंदिर मुद्दे को भटकाकर, लटकाकर और अटकाकर रखा था।
भारत को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव
अमित शाह ने दावा किया कि आने वाला चुनाव भारत को महान बनाने का चुनाव है। आने वाला चुनाव भारत को महाशक्ति बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव भारत को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है, इसलिए इस बार मध्य प्रदेश की सभी की सभी सीटों पर कमल खिलाना है।
10 वर्षों में हमने अपने हर वादे पूरे किए
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के 10 वर्षों में हमने अपने हर वादे पूरे किए हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का हमने वादा किया था, वो हमने पूरा किया। हमने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा के रहेंगे…वो हमने पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमने सेना के जवानों से ‘वन रैंक, वन पेंशन’ देने का वादा किया था। वो हमने पूरा किया। शाह ने कहा कि हमने वादा किया था कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाएंगे, हमने कानून बनाकर उसे पूरा किया। इसी तरह घर-घर नल से जल पहुंचाना, गरीबों को आवास देना, महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाना। ऐसे सारे वादे हमने पूरे किए।