
कमलनाथ अब तक आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा में जनता की सेवा करने की बात कहते थे। वहीं, आज उन्होंने चांद में नया बयान दे दिया।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने चांद में अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने BJP का नाम लिए बिना कहा कि ये मुझे विदा करना चाहते हैं। मैं भी अपने आप को आप पर थोपना नहीं चाहता। सब आपकी मर्जी आपके ऊपर है।
कमलनाथ इससे पहले आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा में जनता की सेवा करने की बात कहते थे। वहीं, आज उन्होंने चांद में नया बयान दे दिया। दरअसल कमलनाथ का कहने का मतलब ये है कि वो आखरी सांस तक जनता के बीच रहे या न रहे इसका फैसला जनता ही कर सकती है। आज कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कमलनाथ चौरई विधानसभा के चांद नगर में पहुंचे थे।
राम मंदिर पर राजनीति करना ठीक नहीं, ये आपके पैसों से बना है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी ब्लॉक हर्रई में आज आमसभा लेकर एक बार फिर से राम मंदिर के बहाने भाजपा पर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा है कि क्या राम मंदिर का पट्टा भाजपा के पास है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं। राम मंदिर आपके पैसों से बना है, राम को राजनीति पर लाना सही बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जजमेंट दिया। सरकार भाजपा की थी इसलिए उन्होंने बना दिया।