
सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने भाषण में यह भी कहा कि हम मातृभूमि की पूजा और छत्रपति शिवाजी की सेवा इसलिए करते हैं क्यों तुष्टिकरण, समाज को तोड़ने और समाज का दमन करने वाली राजनीति न हो।
अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद मिश्रा यह कहते हुए दिखाई दे रहें हैं कि हमारे ऊपर आरोप लगते हैं कि भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है। लेकिन, ऐसा नहीं है भाजपा तो छत्रपति शिवाजी की पार्टी है, हम शिवाजी की पूजा करते हैं। क्योंकि, हम मातृभूमि के लिए सिर कटाने वाले लोग हैं।
दरअसल, यह वायरल वीडियो 9 मार्च का है। शहर के रतहरा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा और पार्क के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे। इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने ऐसा बयान दिया कि वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सासंद जनार्दन मिश्रा को भाजपा ने तीसरी बार अपना प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे लोकसभा चुनाव से पहले उनके बयान को लोग चुनावी स्टंट मान रहे हैं।
बताया क्यों करते हैं शिवाजी के पूजा?
सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने भाषण में यह भी कहा कि हम मातृभूमि की पूजा और छत्रपति शिवाजी की सेवा इसलिए करते हैं क्यों तुष्टिकरण, समाज को तोड़ने वाली और समाज का दमन करने वाली राजनीति न हो। समाज में सबको बराबर का दर्जा देने वाले राजनीती हो।
सांसद ने सुनाई वीर शिवाजी छत्रपति महाराज की सोर्यगाथा
सांसद जनार्दन मिश्रा यही नहीं रुके उन्होंने कहा- वीर शिवाजी ने मुगल शासक को दक्षिण में पैर नहीं रखने दिया और उत्तर से मारकर खदेड़ दिया। एक छोटे से दीवान के सुपुत्र जिनके पिता ने उन्हें उत्साहित किया। लेकिन, धन्य है वो मां, धन्य हो उस मां का दूध, धन्य हो उस मां का कलेजा और धन्य हो उस मां का धीरज जिसने शिवाजी जैसे बालक को जन्म देकर पाला और पोशा। दर-दर भटकने के बावजूद उसके शौर्य को बढ़ाने का काम किया और किशोर अवस्था में शिवाजी महाराज ने उस मां के दूध का लाज रखते हुए सबसे पहले आक्रमण करके सबसे पहले कब्जा किया।