
कायर्कम को संबोधित करते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि हमारा देश बिकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। पीएम मोदी आत्मनिर्भर राष्ट्र बना रहे हैं जो हमारे युवाओं को आत्मगौरव देगा। मोदीजी का संकल्प है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा।
हमेशा सुर्खिया बटोरने वाले रीवा सीधी सीट से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने मुंह से कोयल की अवाज निकालने के कारण चर्चा में आए हैं। एक कार्यकर्म में मंच पर माइक पकड़ते ही उन्होंने दो बार अपने मुंह से कोयल की आवाज निकाली। यह देखकर समाने बैठे छात्र छात्राओं समेत आम जानता ने जमकर तालियां बजाईं। इस दौरान लोगों ने लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
दरअसल, तीन दिवसीय उत्कर्ष प्रदर्शनी का शनिवार को समापन था, जिसमें शामिल होने के लिए सांसद जनार्दन मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान जब वो संबोधन देने मंच पर आए तो उन्होंने माइक हाथ में लेते ही कोयल की तरह कुह…कुह… की आवाज निकालनी शुरू कर दी। यह देखकर सामने बैठे लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वे सांसद से बार-बाहर कोयल की आवाज निकालने की जिद करने लगे।
कायर्कम को संबोधित करते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि हमारा देश बिकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। पीएम मोदी आत्मनिर्भर राष्ट्र बना रहे हैं जो हमारे युवाओं को आत्मगौरव देगा। मोदीजी का संकल्प है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा, जो हमारे और हमारे पूर्वजों पर गरीबी का दाग लगा है वो हटकर विकशित राष्ट्र का टीका माथे पर लगेगा, इसलिए देश को मोदी की जरूरत है।