
जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुडे का कहना है कि सुरपाला विद्यालय में परीक्षा के दौरान विज्ञान की किताब रखी थी और वीडियो भी दिखाया गया है। प्राचार्य वहां मौजूद नहीं थे।
मध्यप्रदेश में खरगोन विकास खंड के एक गांव में शासकीय प्राथमिक शाला में परीक्षा के दौरान शिक्षकों की मौजूदगी में गाइड और किताब साथ रखकर परीक्षा का पर्चा हल करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा दे रहे ये यह छात्र कक्षा छठवीं और सातवीं के थे, जिन्हें एक साथ एक ही कक्षा में बैठाया गया था।
वहीं, बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी, तब वे सीधे परीक्षा कक्ष में जा पहुंचे और इस घटना का वीडियो भी बना लिया। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच दल गठित कर इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित खरगोन विकास खंड के ही एक गांव सुरपाला में एकीकृत प्राथमिक शाला में कक्षा छठवीं और सातवीं की परीक्षा एक मार्च को कराई जा रही थी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को कक्षा में छात्रों को नकल कराई जाने की जानकारी लगने पर उन्होंने सीधे परीक्षा हाल में पहुंचकर वहां का नजारा देख वे लोग दंग रह गए। दरअसल, कक्षा में बैठकर परीक्षा दे रहे छात्र गाइड और किताबें लिए परचा हल कर रहे थे। यही नहीं, कक्षा छठी और सातवीं के बच्चों को एक ही हाल में बैठाकर उनकी परीक्षा ली जा रही थी। जहां पर्यवेक्षक की मौजूदगी में बच्चे टेबल पर आराम से गाइड और किताबों से देखकर पर्चा हल कर रहे थे। जब इस संबंध में ग्रामीणों ने परीक्षा ले रहे शिक्षकों से पूछताछ की तो वे कुछ जवाब नहीं दे पाए। लेकिन ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जांच कर दोषी पर करेंगे कड़ी कार्रवाई
इधर, इस वायरल वीडियो पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुडे का कहना है कि सुरपाला विद्यालय में परीक्षा के दौरान विज्ञान की किताब रखी थी और वीडियो भी दिखाया गया है। प्राचार्य वहां मौजूद नहीं थे। वीडियो के आधार पर प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है। अगर वो दोषी हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। टीम बनाकर जांच करेंगे। इसमें जो भी दोषी होगा, सब पर कार्रवाई करेंगे।