
पुलिस ने बताया की बुजुर्ग बस से उतरकर अपनी बेटी से मिलने के लिए महाराजपुर के टंकी मोहल्ला जा रहा था। सड़क पार करते समय कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।
सागर जिले के देवरी कला में बेटी से मिलने आए 90 साल के बुजुर्ग को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना महाराजपुर बस स्टैंड पर शुक्रवार दोपहर हुई, जब बुजुर्ग बस से उतारकर नेशनल हाईवे 44 फोरलेन क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान नरसिंहपुर से सागर की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बुजुर्ग को रौंद दिया।
महाराजपुर पुलिस थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि उद्देत पिता तेजू रजक उम्र 90 साल निवासी ग्राम भूरी जिला दमोह बस से उतरकर सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी कंटेनर ग्राम क्रमांक NL01 AB 8372 ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में वृद्ध के शव के बुरी तरह छत विक्षत हो गया, जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया की वृद्ध बस से उतरकर अपनी बेटी से मिलने के लिए महाराजपुर के टंकी मोहल्ला जा रहा था।