
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पहली पत्रकार वार्ता में भाजपा नेताओं पर साधा निशाना, बोले- इंदौर के लिए क्या किया बताएं
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कहा है कि वे इस बार भाजपा का जीत का इतिहास बदलेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि वे अपनी मेहतन के दम पर इंदौर के लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगे। अक्षय ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी आठ लाख से अधिक वोट से जीतेंगे। अक्षय ने कहा कि बोलने से कुछ नहीं होता बोला हुआ तो बेकार हो जाता है लिखा हुआ ही माना जाता है। उन्होंने कहा कि बोला सौ बेकार का और लिखा एक काम का होता है। कैलाश विजयवर्गीय लिखकर दें कि भाजपा के प्रत्याशी सांसद चुनाव आठ लाख वोट से जीतेंगे और अगर इतने वोट नहीं मिले तो वे इस्तीफा दे देंगे। अक्षय ने कहा कि भाजपा ने बोला तो बहुत कुछ है लेकिन कभी किया कुछ भी नहीं है। अक्षय ने कहा कि भाजपा ने जनता से वादा किया था कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लाया जाएगा। इस तरह के सैकड़ों वादे किए गए लेकिन कुछ नहीं हुआ।
एक भी चुनाव नहीं लड़ा पर जीत के लिए आश्वस्त हूं
अक्षय ने कहा मैं देश की उस पार्टी से जुड़ा हूं जो सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी है। इंदौर में 21 साल से मेरी ढाई लाख घरों में सीधी एप्रोच है, मैंने भले ही एक भी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन मैं अपनी मेहनत के बल पर जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हूं। अक्षय ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे युवा पर भरोसा जताया जिसने आज तक कोई चुनाव नहीं लड़ा। मैंने पिछले कई वर्षों से सड़क पर जो काम किया उसे देखकर पार्टी को लगा कि मैं इंदौर लोकसभा का प्रत्याशी हो सकता हूं। पार्टी को विश्वास है कि मैं आम लोगों की आवाज दिल्ली तक जाकर उठा सकता हूं। इंदौर को अच्छी और बड़ी सौगात दे सकता हूं।
भाजपा बताए इंदौर के लिए क्या किया
अक्षय ने कहा कि इंदौर में 35 साल से भाजपा सांसद हैं। इसके बावजूद इंदौर में रेलवे सहित अन्य कई क्षेत्रों में शहर का समुचित विकास नहीं हुआ। मैं शंकर लालवानी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पांच साल में इंदौर के लिए क्या किया। इंदौर से अयोध्या के लिए आज भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है।