
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन में दिए गए एफिडेविट में स्वयं के पास 90 हजार, पत्नी के पास 80 हजार और आश्रित के पास 10 हजार रुपये नगद होना दिखाया है। इसके अलावा चल अचल संपत्ति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दमोह लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने मुहूर्त के हिसाब से अपना नामांकन पत्र पेश किया। इस दौरान शपथ पत्र में दिए गए एफिडेविट के हिसाब से उनकी संपत्ति में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। उनकी संपत्ति 2021 के विधानसभा उपचुनाव में दिए गए एफिडेविट की तुलना में एक जैसी ही है। हालांकि, नकद राशि में कुछ इजाफा जरूर हुआ है।
विधानसभा उपचुनाव में चुनाव में राहुल सिंह के पास 50 हजार रुपए, पत्नी के पास 50 हजार रुपए और आश्रित के पास 5 हजार रुपए होना बताया था। लेकिन, लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन में दिए गए एफिडेविट में स्वयं के पास 90 हजार, पत्नी के पास 80 हजार और आश्रित के पास 10 हजार रुपये नगद होना दिखाया है। इसके अलावा चल अचल संपत्ति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वर्तमान में राहुल सिंह के पास इतनी संपत्ति
राहुल सिंह के पास 90 हजार रुपए नकद, पत्नी के पास 80 हजार नकद आश्रित के पास 10 हजार रुपए नकद, वाहन इनोवा कार एमपी 34 बीए 0756, अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए, जेवरात 10 तोला सोना, मूल्य 6 लाख 50 हजार रुपए, पत्नी के पास 40 तोला सोना, 8 किलो चांदी, अनुमानित कीमत 31 लाख 60 हजार रुपए, 30 लाख 93 हजार 230 कुल सकल संपत्ति, बैंक ऋण 5 लाख 53 हजार 220, स्थावर आस्तियां 90 लाख, रिवाल्वर 99 हजार 840, कृषि भूमि 16 एकड़- पत्नी के पास साढ़े 4 एकड़।
विधानसभा उप चुनाव 2021 में थी इतनी संपत्ति
राहुल सिंह ने विधानसभा उप चुनाव 2021 में अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था उसमें स्वयं के पास 50 हजार, पत्नी के पास 50 हजार रुपए और आश्रित के हाथ 5 हजार रुपये नगद होना बताया था। एक पिस्टल, बैंक खाते में 37 हजार 500 रुपए, चुनाव खाते में 95 हजार रुपए, इनोवा और सफारी गाड़ी, 10 तोला सोना स्वयं के पास, 40 तोला सोना पत्नी के पास कुल अचल संपत्ति 31 लाख 2 हजार 449, पत्नी के पास 2 लाख 70 हजार, बैंक ऋण महिंद्रा कार 9 लाख 57 हजार 600, इनोवा कार 11 लाख 25 हजार, स्थावर आस्तियां 93 लाख 50 हजार बताई थी।