
एंकर – लोकसभा चुनाव मप्र में चुनाव प्रचार के दौरान अजब-गजब तो कहीं रोचक नजारे सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दमोह लोकसभा से BJP प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी का सामने आया है। इसमें वे रास्ते में गजराज को प्रणाम कर प्रार्थना कर रहे हैं दरसल दमोह लोकसभा चुनाव में जीत के किए सभी प्रत्याशी नाना प्रकार के जतन करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो दमोह लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी का वायरल हो रहा है। वीडियो में वे रास्ते में एक गजराज को प्रणाम करते और उससे दिल्ली पहुंचने का आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनकी आवाज भी आ सुनाई दे रही है, जिसमें वे कह रहे हैं कि ‘पहुंच जाएं प्रभु दिल्ली, दिल्ली पहुंच जाएं।

