
दमोह से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री जयंत मलैया और गोपाल भार्गव भी मौजूद थे। उन्होंने दमोह कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी राहुल लोधी का नामांकन दाखिल कराया।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस को असहाय और उनके नेताओं को रोने वाला बताया। शर्मा ने कहा कांग्रेस कुल मिलाकर असहाय हो गई है। दिग्विजय सिंह रो रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मुझे जबरदस्ती भेजा गया है। मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी। जब ऐसे नेताओं की हालत खराब है तो उनके प्रत्याशियों का क्या होगा? खजुराहो में तो ये लोग मैदान छोड़कर भाग गए हैं। पूरे प्रदेश में इनके पास नेतृत्व नहीं बचा है। जनता ने इन्हें नकार दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर बूथ पर लोग भाजपा में आ रहे हैं। छह अप्रैल को करीब एक लाख लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले बाइक्स को हटाया
राहुल सिंह के समर्थन में दमोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो होगा। यह रोड शो जिस मार्ग से निकलना है, वहां ट्रैफिक पुलिस की सख्ती देखते ही बनी। लोगों ने सडक पर बाइक खड़ी कर रखी थी तो ट्रैफिक पुलिस ने बाइक्स को क्रेन से उठाया और रास्ता साफ किया। डॉ. यादव का रोड शो तीन गुल्ली से शुरू होगा। रोड शो में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, रहली विधायक गोपाल भार्गव के साथ ही दमोह के दोनों मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और लखन पटेल भी रोड शो में शामिल होंगे।
