
Damoh Lok Sabha Election: दमोह लोकसभा सीट पर 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के हमनाम दो तो भाजपा प्रत्याशी राहुल के हमनाम तीन अभ्यर्थी शामिल हैं।
दमोह लोकसभा सीट पर 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के तीन हमनाम शामिल हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के दो हमनाम शामिल हैं। गुरुवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। राहुल और तरवर एक समय करीबी दोस्त थे। दोनों कांग्रेस से विधायक भी रहे हैं। यह बात अलग है कि राहुल बाद में भाजपा में शामिल हो गए और अब भगवा पार्टी के उम्मीदवार हैं। वहीं, तरवर अब भी कांग्रेस से जुड़े हैं और पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत दमोह संसदीय क्षेत्र से गुरुवार को रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दोपहर तीन बजे तक 12 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। खास बात यह है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों में तरवर नाम के दो तो राहुल नाम के तीन अभ्यार्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों में तरवर सिंह लोधी निर्दलीय, तरवर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, राहुल नायक निर्दलीय, राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी, राहुल अहिरवार निर्दलीय एवं भगवानदास प्रजापति निर्दलीय के अलावा डालचंद ने निर्दलीय, नंदनलाल निर्दलीय, अमित कुमार दुबे इंडियन नेशनल कांग्रेस, अमित कुमार दुबे निर्दलीय, रामभजन बंसल समता पार्टी, दुर्गाबाई मझवार इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। स्क्रूटनी शुक्रवार को हुई। नाम वापसी की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। स्क्रूटनी पांच अप्रैल को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है। मतदान 26 अप्रैल को संपन्न होगा। मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।