
शराब के नशे में भतीजे ने अपनी ही चाची के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। चाची के गले में कुल्हाड़ी से वार किया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
उमरिया जिले के पठारी गांव में पानी के विवाद को लेकर भतीजे ने अपनी चाची को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के पठारी गांव की है। जहां कलवतीया बाई का अपने भतीजे लल्लूलाल कोल से पानी को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद लल्लूलाल ने अपनी चाची के साथ गाली- गलौज शुरू कर दी, कलवतिया ने इसका विरोध किया तो लल्लू ने आक्रोशित होकर कुल्हाड़ी से कलवतिया के गले में वार कर दिया।
घायल अवस्था में जानकर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है। मृतिका के बेटे प्रेमलाल ने बताया है, आरोपित उसकी मां से आए दिन विवाद करता था और घटना दिनांक के दिन भी पानी को लेकर विवाद हुआ और गाली-गलौज करने से मना करने पर आरोपित ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मां की मौत हो गई है। नौरोजाबाद थाना टीआई अरुणा द्विवेदी ने बताया है, घटना पर से अपराध कायम कर आरोपित की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।