
एंकर / लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार सघन जांच अभियान जारी है इसी क्रम में ताजा मामला जो की दमोह के पथरिया से जुड़ा है जहा कंपोजिट शराब दुकान पथरिया बी में 112 पेटी अवैध मसाला शराब जप्त कर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की है। सहायक आबकारी अधिकारी के पी गांधी के अनुसार देशी मसाला शराब की 342 पेटिया पाई गई।जिसमे परमिट 230 पेटी के मिले। 112 पेटी शराब के कोई दस्तावेज नहीं पाए गए जिसे जप्त कर आबकरी विभाग ने अपने कब्जे में लिया ओर अग्रिम कार्यवाही की। मां चंडी निर्माण कंपनी हटा द्वारा संचालित है शराब दुकान जप्त शराब की कीमत 5 लाख से अधिक है
दमोह से शुभम अवस्थी
बाइट / के पी गांधी ( सहायक आबकारी अधिकारी दमोह )