
एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने पीड़िता का परिवार सुरक्षित करने के लिए दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र भेजते हुए सुलह करवाने की कोशिश की। लेकिन, अमीर खान और उसके माता-पिता इसके लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने पति, ससुर और सास पर केस दर्ज किया है।
केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक पर कानून बना दिया, लेकिन इस सामाजिक कुरीतियों का दंश आज भी मुस्लिम महिलाओं झेलना पड़ रहा है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले से समाने आया, जहां एक पति ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। कोतवाली क्षेत्र के अहमद नगर की रहने निवासी पीड़ित महिला ने एसपी अभिजीत कुमार रंजन को इसकी शिकायत दी है, जिसकी जांच सीएसपी ख्याति मिश्रा को सौंपी गई है।
पुलिस के मुताबिक अहमद नगर निवासी मुस्लिम समुदाय की महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पति अमीर खान और सास-ससुर लंबे वक्त से छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करते आ रहे थे। ऐसा ही विवाद 14 मार्च की रात को हुआ और शौहर अमीर खान ने तलाक तलाक तलाक बोलते हुए घर से बाहर निकालकर उसे मायके छोड़ दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने पीड़िता का परिवार सुरक्षित करने के लिए दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र भेजते हुए सुलह करवाने की कोशिश की। लेकिन, अमीर खान और उसके माता-पिता इसके लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने पति अमीर खान, ससुर अजमेर खान और सास आमना बी को आरोपी बनाते हुए धारा 498 ए 323, 294, 506,34, मुस्लिम महिला विवाह का संरक्षण 2019 के अधिनियम धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच की आगे की कार्रवाई करेंगी।