
MP Lok Sabha Chunav: खजुराहो सीट से ‘इंडिया’ गठबंधन से सपा की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने से यहां सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और जीतू पटवारी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों पर चुनावी मैदान से हटने का दबाव बनाया जा रहा है।
MP Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने रविवार को भजपा पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा खजुराहो लोकसभा सीट के कुछ उम्मीदवारों पर चुनाव मैदान से हटने का दबाव बना रही है। हालाकि, भाजपा ने पटवारी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। पार्टी की ओर से कहा गया कि इस तरह के दावे ‘इंडिया’ गठबंधन की आंतरिक कलह को छिपाने के लिए लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि गबंधन के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी (सपा) को दे दी गई थी। सपा उम्मीदवार मीरा यादव ने सीट से अपना नामांकन भी भरा था, लेकिन शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने फॉर्म पर एक स्थान पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण इसे निरस्त कर दिया था। ऐसे में अब इस सीट से मौजूदा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
रविवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीत पटवारी ने दावा किया कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति ने उनसे मुलाकात की और कहा कि उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है। पटवारी ने कहा- प्रजापति ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के सबसे बड़े चुनाव में उन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है, जो आम तौर पर पंचायत चुनाव में सुनने को मिलते हैं।
प्रत्याशी भूमिगत हाे गए
उन्होंने कहा- जिला कलेक्टर (रिटर्निंग ऑफिसर) भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने सपा उम्मीदवार के फॉर्म को निरस्त कर दिया है, इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। लेकिन, अब अन्य उम्मीदवारों पर भी पीछे हटने का दबाव डाला जा रहा है। पटवारी ने कहा- मुझे जानकारी मिली है कि कुछ प्रत्याशियों का अपहरण कर लिया गया है और कुछ को भूमिगत होने के लिए मजबूर किया गया, कोई भी सार्वजनिक क्षेत्र में नहीं आ सकता है।
पीएम मोदी ऐसा देश चाहते हैं
पटवारी ने कहा कि क्या भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा बिहारी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते हैं? फिल्मी स्टाइल में उम्मीदवारों का अपहरण लो, पैसे से खरीदा लो, प्रशासन के माध्यम से उम्मीदवारों को परेशान करो, सभी उम्मीदवार पीछे हटें और निर्विरोध जीत हो? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रकार का देश चाहते हैं। पटवारी ने मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान करे।
गठबंधन की कलह सामने आई
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के आरोपों पर राज्य भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने जवाब दिया। उन्होंने पीटीआई को कहा कि खजुराहो सीट से सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होने से ‘इंडिया’ गठबंधन की आंतरिक कलह सामने आ गई है। इसे छिपाने के लिए जीतू पटवारी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।