
Lok Sabha Chunav 2024: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छिंदवाड़ा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। यहां वे कई विधानसभा सीटों को साधने के लिए जनसभा और रैली करेंगे।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छिंदवाड़ा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौहान छिंदवाड़ा की तीन विधानसभा सीटों पर जनसभा करेंगे। पहले छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा के बढ़चीचौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा में आमजन से करेंगे संवाद। उसके बाद जुन्नारदेव विधानसभा के चावल पानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। अंत में होशंगाबाद लोकसभा के पिपरिया में भी जनसभा करेंगे।