
शहर की अमृत पैलेस सोसाइटी का मामला, रहवासियों ने नो रोड नो वोट के पोस्टर्स लगाए, घर-घर जागरण अभियान भी चलाएंगे
इंदौर की अमृत पैलेस सोसाइटी के निवासियों ने लोकसभा चुनाव Loksabha Election 2024 में मतदान का बहिष्कार किया है। रहवासियों ने एकजुट होकर अपनी नाराजगी और आक्रोश का प्रदर्शन किया। दरअसल, सोसाइटी की मुख्य सड़क और अन्य सड़कों का निर्माण न होने की वजह से यहां के रहवासी नाराज हैं। इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने दिसंबर 2023 में यहां पर सड़क बनने का उद्घाटन भी किया था लेकिन बाद में काम शुरू नहीं हो पाया।
नो रोड नो वोट के पोस्टर लगाए
सोसाइटी के निवासी नो रोड, नो वोट के नारे के साथ सभी जगह पोस्टर्स लगा रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि चुनावी समय पर नेताओं के द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद इनकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें बेहतर सड़कों के लिए बहुत समय से इंतजार करना पड़ रहा है और अब उनका धैर्य जवाब दे रहा है।
ध्यान नहीं दिया तो घर घर जागरण करेंगे
सोसाइटी के निवासियों ने शहर के मेयर और संबंधित प्राधिकरणों से अपने वादे पूरे करने और तत्काल सड़कों के निर्माण की दिशा में कदम उठाने की मांग की है। सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगामी चुनावों में अपने वोट का उपयोग विरोध स्वरूप करेंगे। वे घर घर जाकर वोट नहीं देने का जागरण करेंगे। अमृत पैलेस सोसाइटी के निवासियों की इस आवाज को उचित प्लेटफॉर्म पर सुना जाना चाहिए और उनके समस्याओं का समाधान शीघ्र ही किया जाना चाहिए।