
मैहर से लौटकर अनूपपुर रेलवे स्टेशन से कोतमा जा रहे एक परिवार के दस सदस्य ऑटो पलटने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर ऑटो नियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दाखिल कराया गया है। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि कोतमा का पूरा परिवार मैहर से ट्रेन से अनूपपुर लौटकर ऑटो से कोतमा जा रहा था। उसी समय अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया और एक ही परिवार के सभी लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती किया गया है। घायलो में 10 वर्षीय बच्चे सहित दो पुरुष सात महिलाएं शामिल है। गम्भीर घायल 24 वर्षीय सुनीता को जिला अस्पताल से शहडोल रेफर किया गया। आरती, शारदा, मीना, बारेलाल, कुंती, प्रिंसी, हर्ष और प्रदीप का इलाज जिला अस्पताल अनूपपुर में चल रहा है। घायल परिवार पुरानी बस्ती कोतमा का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलने के पश्चात पुलिस के द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।