
मध्य प्रदेश के दमोह-छतरपुर हाईवे पर मिनी ट्रक की टक्कर से पोस्टमास्टर की मौत हो गई। लोगों का गुस्सा फूटते ही चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
दमोह- छतरपुर हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के चंपत पिपरिया गांव के समीप सोमवार दोपहर बाइक से जा रहे पोस्टमास्टर को एक मिनी ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। पोस्टमास्टर रामप्रसाद अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारते ही चालक अपना ट्रक छोड़कर भाग निकला।
टक्कर इतनी तेज थी पोस्टमास्टर बाइक सहित दूर जा गिरे। गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि फुटेरा कलां निवासी रामप्रसाद पिता चिंमान अहिरवार, 57 वर्ष, को चंपत पिपरिया के पास एक मिनी ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों को सूचित किया गया। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। मिनी ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामप्रसाद जब बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से मिनी ट्रक के चालक ने यह टक्कर मारी है। इससे उनकी मौत हो गई।