
MP Lok Sabha Phase-1 Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर मतदान जारी है। बालाघाट में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है, जबकि सीधी में सबसे कम वोटिंग हुई। जानिए, अब तक कहां कितने वोट पड़े।
MP Lok Sabha Phase-1 Election Voting Percentage: मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 44.43 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 30.46 फीसदी और नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के आंकड़े पर गौर करें तो हर दो घंटे में इसमें करीब 15 फीसदी का इजाफा हो रहा है। सीधी में मतदान का प्रतिशत काफी कम है, जबकि बालाघाट में 50 फीसदी ज्यादा मतदान हो चुका है। जानिए, कहां कितना मतदान हुआ।
इन छह सीटों पर हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर मतदान हो रहा है। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इन छह सीटों में से मंडला और छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर है। मंडला में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम से है। वहीं, छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की भाजपा के विवेक बंटी साहू से टक्कर है। छिंदवाड़ा प्रदेश की एकमात्र ऐसी सीट है जो 2019 में कांग्रेस के खाते में गई थी।
सुबह 9 बजे तक इतना हुआ मतदान?
सुबह नौ बजे तक प्रदेश में 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला सीट पर सबसे ज्यादा 16.30 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 11.93 प्रतिशत वोट पड़े।
इस सीट पर इतना मतदान
- बालाघाट: 14.39 फीसदी
- छिंदवाड़ा: 15.50 फीसदी
- जबलपुर: 13.50 फीसदी
- मंडला: 16.30 फीसदी
- शहडोल: 13.07 फीसदी
- सीधी: 11.93 फीसदी
11 बजे तक इतने फीसदी वोटिंग?
प्रदेश की छह सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.46 फीसदी मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यादा 35.64 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 26.03 प्रतिशत वोट पड़े।
इस सीट पर इतना मतदान
- बालाघाट: 35.64 फीसदी
- छिंदवाड़ा: 32.51 फीसदी
- जबलपुर: 27.41 फीसदी
- मंडला: 32.03 फीसदी
- शहडोल: 29.57 फीसदी
- सीधी: 26.03 फीसदी
एक बजे तक कितना मतदान?
दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 44.43 प्रतिशत मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यादा 52.83 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 34.65 प्रतिशत वोट पड़े।
इस सीट पर इतना मतदान
- बालाघाट: 52.83 फीसदी
- छिंदवाड़ा: 49.68 फीसदी
- जबलपुर: 39.63 फीसदी
- मंडला: 49.68 फीसदी
- शहडोल: 40.82 फीसदी
- सीधी: 34.65 फीसदी