
Ujjain: चिमनगंज मंडी के आलू-प्याज व्यापारी के यहां काम करने वाले मुनीम ने दो साल की अवधि में सवा करोड़ से अधिक का गबन किया और उसे पता नहीं चला। पिछले दिनों जब व्यापारी को हिसाब में गड़बड़ी नजर आई तो उसने मुनीम से पूछताछ की, जिस पर उसने काम पर आना बंद कर दिया। धोखाधड़ी की जानकारी लगने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने कल आरोपी मुनीम को हिरासत में ले लिया।
चिमनगंज मंडी थाने के उपनिरीक्षक चंदरसिंह खजूरिया ने बताया कि तिरुपति सॉलिटेयर में रहने वाले हेमंत कुमार सिंधी चिमनगंज मंडी में आलू-प्याज के व्यापारी हैं और उनकी फर्म में लालबाई फूलबाई निवासी शिवम पिता उमेश राठौर मुनीम का काम करता है।
शिवम को व्यापारी ने वर्ष 2019 में काम पर रखा था और पूरा हिसाब किताब वहीं संभाल रहा था। शुरुआत में तो मुनीम ने ठीक ढंग से काम किया और पूरा हिसाब किताब सही ढंग से मेंटेन किया। इसके बाद वर्ष 2021 से उसने हिसाब में घपला करना शुरू कर दिया और गबन का यह सिलसिला अब तक चल रहा था।
12 अप्रैल को व्यापारी हेमंत कुमार ने हिसाब का मिलान किया तो उसे दो साल से अधिक अवधि में 1 करोड़ 31 लाख का घपला नजर आया। इस पर उसने मुनीम शिवम से पूछताछ शुरू की तो वह आनाकानी करने लगा और इसके बाद काम पर आना बंद कर दिया। इस पर व्यापारी को पूरी तरह से विश्वास हो गया कि 1 करोड़ 31 लाख रुपए का घपला उसके मुनीम शिवम ने ही किया है।
पुलिस पूछताछ में जुटी
इस पर उसने कल चिमनगंज मंडी थाने जाकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराते हुए शिवम के पर आरोप लगाया। पुलिस ने जाँच के बाद आरोपी शिवम के खिलाफ धारा 420 व 409 में कायमी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा गबन किए गए रुपयों का पता लगा रही है।