
Guna News: गुना के आरोन में नाबालिग और युवाओं ने पानीपत नाम का एक गैंग बनाया। इस गैंग में 17 वर्ष से लेकर 20 साल तक के लड़के शामिल है। जिनमें से सभी के विरुद्ध लड़ाई और मारपीट का अपराध भी पंजीबद्ध है, जिन्हें पुलिस ने राउंडअप किया है।
गुना जिले के अंतर्गत आने वाले आरोन में नाबालिग और युवाओं की गैंग ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। जोकि आए दिन लोगों से मारपीट और उनसे झगड़ा करते हुए मौके से फरार हो जाते है। ऐसे नाबालिग लड़के और उनके माता पिता को पुलिस ने तलब किया और उन्हें अपनी गलतियों के लिए उठक बैठक कराते हुए सख्त हिदायत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त नाबालिग और युवाओं के द्वारा पानीपत नाम से एक गैंग बनाई गई है, जिसमें 17 वर्ष से लेकर 20 साल तक के लड़के शामिल है। जिनमें से सभी के विरुद्ध लड़ाई और मारपीट का अपराध भी पंजीबद्ध है, जिन्हें पुलिस ने राउंडअप करते हुए उनके माता पिता के साथ थाने पर तलब किया और उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी गई है। आरोन एसडीओपी दीपा डोंडवे ने बताया कि इस गैंग में 17 से लेकर 20 वर्ष तक के लड़के हैं, जिनके विरुद्ध लड़ाई और मारपीट के मामले में एक एक अपराध पंजीबद्ध है। जिन्हें उनके माता पिता के साथ थाने पर बुलाकर सख्त हिदायत दी गई है और दौबरा किसी भी अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा गया है। वहीं, ऐसा न करने पर दंडनात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।
पुलिस ने कराई उठक बैठक
गौरतलब है कि उक्त उठक बैठक के दौरान उक्त गैंग में शामिल लड़कों के माता पिता भी मौजूद थे, जो कही न कही अपने बच्चों की इस करतूत से शर्मिंदा नजर आ रहे थे, लेकिन पुलिस के द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित तौर पर इन युवकों के लिए सूखे खेत में पानी पहुंचाने का काम करेगा और आवारागर्दी की और बढ़ रहा इनका बचपन सही दिशा की और विकसित होगा।