
MP Politics: लोकसभा क्षेत्र बैतूल, हरदा, हरसूद से कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसते हिए कहा कि हम राजनीतिक मंच पर धर्म को नहीं लाते।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद पहली बार छिंदवाड़ा के बाहर आए कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि आपके पास राम मंदिर का पट्टा नहीं है। ये जनता के चंदे से बनाया गया है।बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाली आमला विधानसभा के चुटकी ग्राम में आज शनिवार को आम सभा का संबोधन किया गया, इस दौरान कमलनाथ ने बैतूल के लोगों को अपना पड़ोसी बताया। उन्होंने आगे कहा मैंने रामू टेकाम को प्रत्याशी चुना है। आपको इतिहास बदलने के लिए मुझपर विश्वास करना होगा।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बैतूल की छिंदवाड़ा से तुलना करते हुए कहा कि बैतूल को उपेक्षित किया गया है, पिछले 28 सालों से यहां भाजपा के सांसद हैं। मैंने संसद में कभी वर्तमान सांसद दुर्गादास उइके का नाम नहीं सुना।
राजनीतिक मंच पर हम धर्म को नहीं लाते
वहीं, भाजपा पर आक्रामक होते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाने का काम भाजपा ने किया है। कोई भी यहां पैसे लगाने को तैयार नहीं है। निवेशकों को यहां काम करना मुश्किल लगता है। कमलनाथ ने आगे कहा कि भाजपा के जीतने पर देश में महंगाई की गारंटी पक्की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी कहती है कि राम मंदिर उन्होंने बनवाया है, क्या उनके पास मंदिर का पट्टा है? देश की जनता के जमा किए गए चंदे से राम मंदिर बना है। राजनीतिक मंच पर हम धर्म को नहीं लाते हैं।