
मध्य प्रदेश के सागर जिले के महाराजपुर थाना इलाके में सड़क हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है। पिकअप चालक ने वाहन पीछे करते समय बाइक पर बैठी बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा सिमरिया में पिकअप वाहन के कुचलने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है।
महाराजपुर पुलिस के अनुसार ग्राम बंधा सिमरिया में भुजबल गौड़ की 5 वर्षीय मासूम पुत्री सोनम की पिकअप वाहन के कुचलने से मौत हो गई। घटना उस समय घटित हुई जब भुजबल अपनी बेटी सोनम और पत्नी रश्मि को बाइक से महाराजपुर की तरफ जाने वाले थे। इस दौरान घर के सामने अनाज बेचने के लिए पिकअप आ गया, भुजबल ने अपनी बाइक पिकअप के पीछे खड़ी कर दी, जिस पर बच्ची बैठी हुई थी। इसी बीच पिकअप चालक ने वाहन पीछे कर दिया जो सीधे बाइक से टकराया और उस पर बैठी बच्ची नीचे गिरकर पिकअप वाहन के टायरों की चपेट में आ गई। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।