
मुख्यमंत्री यादव के रोड शो और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार सुबह से ही शहर के सभी मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। इससे शहर में कई जगह जाम लगा रहा।
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव शनिवार को खंडवा के दौरे पर रहे। वे यहां भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का नामांकन जमा कराने पहुंचे थे। जिसके बाद वे नगर में रोड शो करते हुए सूरजकुंड ग्राउंड पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। सीएम के दौरे और उनके रोड शो के चलते खंडवा में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। वहीं, शहर के भीतर के सभी मुख्य मार्गों की बैरिकेडिंग कर उन्हें बंद कर दिया गया था, जिससे सुबह से ही नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई बार पुलिसकर्मियों और नागरिकों की हल्की-फुल्की झड़पें भी हुईं।
बैरिकेडिंग से आम जनता परेशान
मुख्यमंत्री यादव के रोड शो और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार सुबह से ही शहर के सभी मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। ताकि, रोड शो के दरमियान अव्यवस्था न हो और सीएम का रोड़ शो सुचारू रूप से चलता रहे। इस कारण आम जनता को परेशानियां का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने इसका विरोध किया तो उनकी पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई।
सड़कों पर रही जाम की स्थिति
मुख्यमंत्री की सभा के बाद दोपहर के समय पूरे शहर में वाहनों से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने जान से निपटने के लिए पहले प्लानिंग कर मुख्य रूटों को डाइवर्ट कर रखा था, इसके बाद भी जाम के हालात बने। इस दौरान ट्रैफिक जवानों ने सड़क पर उतरकर यातायात को सुचारू करने की कोशिश की। इस बीच मानसिंग मिल के पास एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई।
ट्रैफिक सूबेदार ने पेश की मिसाल
सीएम के रोड शो की ट्रैफिक व्यवस्था करने के दौरान शहर के बजरंग चौक पर ट्रैफिक सूबेदार नितिन निगवाल ने मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल, ट्रैफिक डायवर्ट करने के चलते एक मजदूर अपने ठेले पर लदे माल को लेकर भरी दोपहरी में ले जा रहा था। जिसे मुसीबत में देखकर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सूबेदार निगवाल ने ठेले में धक्का लगाकर उसकी मदद की।