
26 अप्रैल को सतना में भी मतदान होना है। ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने सतना आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा खराब स्वास्थ्य के कारण टल गया।
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का आज मध्य प्रदेश का दौरा निरस्त हो गया है। वे आज सतना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में सभा करने के लिए आने वाले थे। लेकिन, खराब स्वास्थ्य के कारण राहुल गांधी का दौरा निरस्त कर दिया गया है। अब, उनकी जगह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गाांधी का दौरान निरस्त होने की जानकारी मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दी। उन्होंने एक्स कर लिखा- राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण आज सतना नहीं आ पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी से सतना जाने के लिए अनुरोध किया। मध्यप्रदेश की जनता के प्रति गहरा सम्मान भाव रखने वाले खरगे ने तुरंत सतना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में होने वाली सभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ली। मध्यप्रदेश आए राहुल जी शीघ्र ही नए कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की जनता से रूबरू होंगे।
बता दें कि मप्र में प्रथम चरण का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सतना में भी मतदान होना है। ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने सतना आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा खराब स्वास्थ्य के कारण टल गया। इससे पहले राहुल गांधी ने 8 अप्रैल को मंडला और शहडोल में चुनावी सभाएं की थी।