
Mallikarjun Kharge Satna Visit : सभा में खरगे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने नारा दिया- सबका साथ और सबका विकास, बाकी लोगों का सत्यानाश। लोग पूछ रहे- कहां है तुम्हारा विकास?
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की तबीयत खराब होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्य प्रदेश के दौरे पर आए। वे सतना जिले में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में सभा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर करारा हमला बोला और पीएम मोदी पर झूठ बोलेने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 19 अप्रैल को देश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि इसमें इंडिया अलायंस को भारी बहुमत मिलेगा। मैं कई जगह घूमा, जहां भी हम गए, वहां लोगों का प्रमुख मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है। महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है और बेरोजगारी से युवा परेशान है। कोई खुश नहीं है। अगर, कोई खुश है तो सिर्फ एक ही आदमी (मोदी) खुश है।
सभा में खरगे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने नारा दिया- सबका साथ और सबका विकास, बाकी लोगों का सत्यानाश। लोग पूछ रहे- कहां है तुम्हारा विकास? राजीव गांधी की पंचवर्षीय योजना में हुए काम आज भी नजर आते हैं। देश में साइंस और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देकर रॉकेट बनाया। इंदिरा गांधी ने इस रॉकेट को उड़ाया। आप (भाजपा) सिर्फ कांग्रेस और गांधी फैमिली को गाली देते हैं। प्रजातंत्र और लोकशाही को मोदी खत्म कर रहे हैं और कहते ये हैं कि डॉ. आंबेडकर भी ऊपर से नीचे आ जाएं तो संविधान नहीं बदलेगा।
मोदी अपनी पार्टी तक का नाम नहीं लेते
खरगे ने कहा कि मोदी तो अपनी पार्टी तक अपनी पार्टी तक का नाम नहीं लेते, कहते हैं- ये मोदी की देन है, ये मोदी की गारंटी, सब मोदी-मोदी है। मैं आप लोगों से पूछता हूं, मोदी ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, मिले क्या? हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां मिलीं क्या? किसानों से वादा किया था, उनकी आमदनी डबल हुई क्या? मोदी खूब झूठ बोलते हैं, जहां भी जाते हैं वहां झूठ बोलकर आते हैं। इसलिए मैं उन्हें झूठों का सरदार कहता हूं।
हमने कानून बनाया
मोदी कहते हैं- भाइयों और बहनों, मैं 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा। अरे, हमने खाद्य सुरक्षा कानून बनाया था, इसी कानून के तहत हम पहले से राशन देते थे। आपने इसमें 5 किलो जोड़ दिया और कह रहे हैं कि मैं मुफ्त दे रहा। हमारी सरकार में जो कानून बना इसे मोदी भी नहीं बदल सकते।
क्यों कहते हैं संविधान बल देंगे?
खरगे ने कहा कि मोदी कहते हैं कि डॉ. आंबेडकर भी ऊपर से नीचे आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदलेगा। ये उनके अल्फाज हैं। आपने खबरों में पढ़ा और सुना होगा। अगर, यह सच है तो आपके सांसद, मोहन भागवत और एमएलए क्यों कहते हैं कि हमे टू थर्ड मेजोरिटी दो, हम संविधान बदलेंगे। क्या ऐसे इंसान के नेतृत्व को आप लोग वोट देंगे।
अमीरों का कर्जा माफ किया
खरगे ने कहा कि दो आदमी देश का सामान बेच रहे हैं। एयरपोर्ट, रोड, रेलवे सब बेच रहे है। अडाणी और अंबानी लेने वाले हैं, मोदी और शाह बेचने वाले हैं। इन्होंने बैंक बर्बाद कर दिए। अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीब और किसानों का कर्जा माफ नहीं किया।