
एक पक्ष में घायल माता-पिता और पुत्र को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया। दूसरे पक्ष के घायल का इलाज नोहटा स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
दमोह जिले में नोहटा थाना क्षेत्र के परस्वाहा गांव में सोमवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ियां और लाठियों से हमला कर एक दूसरे को घायल कर दिया। गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल लाया गया और पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक पक्ष में घायल माता-पिता और पुत्र को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया तो दूसरे पक्ष के घायल का इलाज नोहटा स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जानकारी मिलते ही बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एक पक्ष में घायल हल्की बहू 35 पति शिवशंकर 40 और बेटे अर्जुन यादव 23 निवासी परस्वाहा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर श्याम सुंदर यादव के परिवार के लोगों ने उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला किया है। घायल हो जाने पर उन्हें इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में लाया गया है। वहीं, नोहटा अस्पताल में इलाजरत श्याम सुंदर और हरिशंकर यादव ने बताया कि शिवशंकर यादव के परिवार ने उन पर हमला किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया।