
इस आर्टिकल में आज हम आपके साथ कुछ बेहद ही जरूरी फैशन हैक्स शेयर करने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं और आपको किसी भी तरह की परिस्थिति से बचा बचा सकते हैं. आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे में विस्तार से.
कोई भी महिला यह नहीं चाहती कि जब वह बाहर जाए तो उसे इस वजह से शर्मसार होना पड़े कि उसके कपड़ों में लाल धब्बे लगे हुए हैं या उसकी क्लीवेज नजर आ रही है . बहुत सी महिलाओं की ब्रा की स्ट्रैप भी नजर आती है जिस पर लोग उन्हें बार-बार टोकते रहते हैं. कई बार हील्स पहनने पर भी लोग महिलाओं को ये बोलकर टोक . बहुत सी महिलाओं की ब्रा की स्ट्रैप भी नजर आती है जिस पर लोग उन्हें बार-बार टोकते रहते हैं. कई बार हील्स पहनने पर भी लोग महिलाओं को ये बोलकर टोक देते हैं कि जब पहन नहीं सकती तो पहनती क्यों हो
कई बार लोगों की कुछ सलाह महिलाओं के काम आ जाती हैं लेकिन कई बार बेफिजूल की सलाह से महिलाओं का आत्मविश्वास कम होने लगता है. साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक ,, जब महिलाओं को अपने पहने गए आउटफिट में अच्छा महसूस नहीं होता, तो इसका असर डायरेक्ट उनके कॉन्फिडेंस पर पड़ता है.
आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ फैशन हैक्स शेयर करने जा रहे हैं जो किसी भी स्थिति में आपके काम आ सकते हैं और इन्हें फॉलो करके आप सभी प्रकार की शर्मिंदगी से बच सकती हैं. आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे में-
फैशन टेप- अगर आप एक सही ब्रा नहीं पहनती हैं तो इससे फिटिंग से संबंधित दिक्कत हो सकती है. कभी-कभी ड्रेस की नेकलाइन बहुत डीप होती है, निपल्स दिखाई देस कते हैं और गलत फिटिंग के कारण शर्ट के हर बटन के बीच में एक अजीब सा गैप देखने को मिलता है, जिसके चलते आपकी क्लीवेज और पेट दिखाई देता है. ऐसा आपके साथ कई बार हुआ होगा.
इस स्थिति से बचने के लिए आपको अपने पर्स में ट्रांसपेरेंट डबल साइड टेप रखनी चाहिए. जहां भी आपको ऐसा महसूस होता है कि आपकी क्लीवेज या पेट नजर आ रहा है आप इस टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन आपको मिल जाएगी. यह छोटे साइज़ में भी उपलब्ध है या आप इन्हें इस्तेमाल करते समय अपनी सुविधानुसार काट भी सकते हैं. इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
फिटकरी- कई बार शेविंग करते हुए, सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करते समय या नेल्स टूटने पर ब्लीडिंग होने लगती है. इस दौरान फिटकरी आपके काफी काम आ सकती हैं.इसे इस्तेमाल करते ही आपकी ब्लीडिंग तुरंत बंद हो जाएगी. फिटकरी रक्त कोशिकाओं को सिकोड़कर खून का बहना रोक देती है. ऐसे में अगर कभी हील्स या नई सैंडिल पहनने पर आपके पैर में कोई भी कट लगता है और खून निकलना शुरू हो जाता है तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं.
हील कुशन- अगर आप काफी ज्यादा हील्स पहनती हैं तो आपके पास हील्स कुशन होना बेहद जरूरी है. हील्स पहनते समय इन कुशन का इस्तेमाल करने से आपको काफी ज्यादा आराम मिलेगा. साथ ही आप इन कुशन को अपने जूतों में भी डाल सकती हैं इससे आप अपनी हाइट को थोड़ा सा बढ़ा सकती हैं.
पीरियड पैंटी- पीरियज पैंची को पीरियड्स होने पर साधारण पैंटीज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे लीकेज की संभावना ना के बराबर होती है. हैवी फ्लो पीरियड्स की स्थिति से गुजरने वाली महिलाएं भी अपने पीरियड के दौरान पीरियड पैंटी को बेफिक्र होकर पहन सकती हैं.
स्वेट पैड्स- पसीना आना काफी आम होता है, लेकिन अगर काफी ज्यादा पसीना आने के साथ ही आपके शरीर से इसकी बदबू भी आती है तो इस स्थिति में स्वेट पैड्स आपकेकाफी काम आ सकते हैं. कई बार कुछ कपड़ों में पसीना आसानी से नजर आने लगता है. जिससे महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. इस स्थिति में स्वेटपैड्स का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे.