
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसूता कुर्मी ने बताया, एक कमरे में विस्फोट हुआ है, जिसमें एक कलाकार घायल हुआ है। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। एफएसएल की टीम के पहुंचने के बाद जांच की जाएगी।
दमोह जिले के देहात थाना की नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत कल्याणपुरा गांव में शुक्रवार रात रामलीला का मंचन करने वाला कलाकार जैसे ही कमरे में प्रवेश हुआ, एक विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, कल्याणपुरा गांव में बरखेरा वाले कल्याण साहू के द्वारा 20 से 27 मई तक भागवत कथा के साथ रात में रामलीला का मंचन भी कराया जा रहा है। इसमें सागर जिले के कुछ कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं। उनके ठहरने के लिए आयोयक ने अलग से इंतजाम किया है। शुक्रवार रात रामलीला में भूमिका निभाकर जैसे ही रामजी पिता रामकिशन मिश्रा 43 निवासी पथरिया रोड गढ़ाकोटा उम्र 43 कमरे में पहुंचे, वहां अचानक से धमाका हो गया, जिसमें रामजी घायल हो गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायल को उसके साथी और आयोजक इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी ली। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसूता कुर्मी ने बताया, एक कमरे में विस्फोट हुआ है। इसमें एक कलाकार घायल हुआ है। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। एफएसएल की टीम के पहुंचने के बाद जांच की जाएगी।