
नदी के किनारे गांजे की खेती की जा रही थी। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 42 हजार रुपये कीमत का गांजा भी जब्त किया।
मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने खितौली चौकी क्षेत्र ने चल रही गांजे की खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक गांजे के पौधों को जब्त करते हुए खेत मालिक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बरही थानांतर्गत ग्राम बरन महगवां से लगी उमड़ार नदी के किनारे स्थित गांजे के पौधे लहरा रहे थे, जिसकी जानकारी मुखबिर से मिलते ही विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने तत्काल बरही टीआई शैलेंद्र सिंह यादव और खितौली चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल को पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम को नदी किनारे खेत में लगे मिले गांजे के पौधे जो की खेत के किनारे लगे हुए थे, उनकी जब्ती बना ली। पुलिस के मुताबिक, खेत में करीब दो दर्जन से अधिक छोटे बड़े गांजे के पौधे मिले थे, जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए उसका वजन करवाया था। विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि बरही थाना क्षेत्र स्थित बरन महगवां गांव में 4.200 किग्रा वजनी के हरे गांजे के पौधे मिले थे, जिसे आरोपी शीतल प्रसाद तिवारी के खेत से बरामद किया है।
जब्त गांजे की मार्केट वैल्यू 42,000 रुपये आंकी जा रही है। बरही पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी शीतल प्रसाद तिवारी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।