
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे किनारे बोरिंग कर रही एक बोरिंग मशीन के वाहन में आग लग गई। हालांकि आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन देखते ही देखते बोरिंग वाहन धूं-धूंकर जलने लगा और उसे उठती आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। नगर परिषद से आए दमकल वाहन के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बोरिंग मशीन का वाहन लगभग पूरी तरह से जल चुका था।
खरगोन जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे मार्ग पर सनावद के निकट ग्राम भानबरड़ में, बोरिंग कर रहे एक बोरिंग मशीन के वाहन में अचानक आग लग गई। इसके बाद वाहन धूं-धूंकर जलने लगा। सूचना के बाद सनावद नगर पालिका के दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते बोरिंग करते समय मशीन के गर्म होने के बाद शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लगी होगी, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
इधर ग्रामीणों के अनुसार इंदौर-इच्छापुर मार्ग स्थित ग्राम भानबरड़ की पुलिया के पास एक बोरिंग वाहन में अज्ञात कारण से आग लग गई और वाहन जलने लगा था। दमकल वाहन चालक चंदर सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए दो बार वाहन को भरकर आग बुझाने का प्रयास किया गया और चूंकि नपा का नया दमकल है, इसलिए फोम के जरिए भी आग को बुझाकर उसे बढ़ने से रोका गया। हालांकि इस दौरान अचानक हाईवे पर हुई घटना के बाद राहगीरों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई।