
मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक सरकारी स्कूल में टीचर शराब के नशे में धुत नजर आया। शराबी टीचर बच्चों के बीच जमीन पर सोता हुआ नजर आया। मामला रहली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जमनापुर परासिया का है।
सागर जिले के देवरी विकास खंड अंतर्गत ग्राम जमनापुर परासिया प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी उस वक्त सहम गए, जब एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और कक्षा में बच्चों के बैगों पर लोटने लगा। बच्चों ने आपत्ति जताई तो शिक्षक ने कुछ विद्यार्थियों से मारपीट भी की, शिक्षक की हरकतें देख विद्यार्थी सहम गए। शिक्षक की हरकतों का पता लगते ही कुछ अभिभावक भी स्कूल पहुंचे। लेकिन शिक्षक बात करने की स्थिति में ही नहीं था। तब ग्रामीणों ने शिक्षक के विरुद्ध एक आवेदन थाना रहली में दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जमनापुर प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक जिसका नाम रामलाल अहिरवार है। बुधवार को शराब पीकर स्कूल पहुंचा था, स्कूल पहुंचकर वह कक्षा में विद्यार्थियों के बैग पर लेट गया तथा कुछ विद्यार्थियों से मारपीट भी की। ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक से बात की तो शिक्षक ने लड़खड़ाती जुबान से कहा, मैं शराब नहीं पीता। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान भी शिक्षक अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा था।
स्कूल की कक्षा में शिक्षक की हरकतों पर जब ग्रामीणों ने शिक्षक से अकेले में जाकर बात की तो शिक्षक ने अपने मुंह से ही कहा कि मैंने आज एक ही पैक लिया था। कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने बताया कि सर कई बार शराब पीकर आते हैं। आज उन्होंने विद्यार्थियों से मारपीट की।
शिक्षक के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक शराबखोरी के कारण एक बार पहले भी सस्पेंड हो चुका है। इस संबंध में देवरी ब्लॉक के बीईओ अजय नगरिया ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। संकुल प्राचार्य से जांच करवाई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
