
सागर जिले के देवरी कला में कृषि उपज मंडी में एक सब्जी व्यापारी की गोदाम की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बारिश के मौसम में सब्जियों की कीमत आसमान को छू रही है। खास तौर पर लहसुन और अदरक के भाव पूरे शबाब पर हैं।
यही वजह है कि चोरों ने सब्जियों पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है। देवरी कला कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी के गोदाम की दीवार तोड़कर चोरों ने लहसुन और अदरक पर हाथ साफ कर दिया।सब्जी व्यापारी प्रताप सिंह लोधी ने बताया कि दुकान गोदाम का ताला खोलकर जब देखा तो गोदाम की पिछली दीवाल में होल करके चोरों ने करीब तीन कुंटल लहसुन और 20 किलो अदरक चोरी कर लिया है। चोरी हुए माल की कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि किसान का माल बिक्री के लिए गोदाम में रखा रहता है। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। व्यापारी ने कहा कि मंडी में चौकीदार होने के बावजूद भी गोदाम में सामान सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में आए दिन चोरी की वारदात होती रहती हैं। इस संबंध में मंडी कर्मचारियों को कहना है कि चोरों ने मंडी परिसर की बाउंड्री बाल ध्वस्त कर दी। कई जगह तोड़फोड़ कर दी है। बार-बार सुधरवाया जाता है फिर भी वह क्षतिग्रस्त कर देते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।