
टीकमगढ़ जिले की पुलिस थाना दिगौड़ा के अंतर्गत आने वाली बिजरावन गांव के रहने वाले भानचंद की बीती रात्रि उनके ही घर में सोते समय हत्या कर दी गई। उनका गला रेता गया है। पुलिस हत्या के कारणों को तलाश कर रही है।
टीकमगढ़ जिले के बिजरावन गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की गला रेत करके उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने घर में सो रहा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
टीकमगढ़ जिले के एफएसएल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि टीकमगढ़ जिले की पुलिस थाना दिगौड़ा के अंतर्गत आने वाली बिजरावन गांव के रहने वाले भानचंद की बीती रात्रि उनके ही घर में सोते समय हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम भी मौके पर गई थी। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वह कौन से कारण थे और किन लोगों ने हत्या की है। उन्होंने बताया कि दिगौड़ा पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
सोते समय हुई हत्या
एफएसएल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि व्यक्ति की उसके ही घर में सोते समय धारदार हथियार से हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि घर में उसकी पत्नी और बच्चे भी थे, लेकिन किसी को इस बात की जानकारी नहीं है, यह हत्या करने वाला कौन है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।